Thursday 2 January 2014

दो बात सोचकर दिल को कहा कि मोहब्बत मना है

इकरार कर या इनकार हो तेरा जिँदगी बदलनी हीँ है
कैसे बताता अपना दर्द किसी को

क्या बयान करता दास्तान अपनी


जहाँ भी नजर गयी गरीब रवीश की


हर शख्स को दर्द से अमीर पाया
उम्रकैद की सजा सुना दी मेरी मोहब्बत ने

वरना कत्ल कुछ और दिल भी होते इस चेहरे से
सजधज के आए थे मेरे नजर के सामने

ख्वाब पूरे होते गए मेरे नजर के सामने


आँखोँ ने देखा जी भर मेरे नजर के सामने


हम लूटते गए हाय मेरे नजर के सामने
क्या मिला क्या खोया इस बीते साल मेँ

कौन पराया कौन अपना हुआ बीते साल मेँ

क्या गम क्या खुशी पायी इस बीते साल मेँ

क्या याद रहा क्या भुल गये बीते साल मेँ

आओ

अपनोँ को याद करेँ

थोड़ा तो प्यार करेँ

अड़चनो को पार करेँ

खुशी सबके द्वार करेँ

नये साल का आगाज करेँ....